जब शहर की आबोहवा में घुटने लगे दम तो बढ़ाये चंद कदम.
जीहा दोस्तों, विश्व स्वास्थ संगठन ने जारी की नई रिपोर्ट, हमारा रायपुर दुनिया का सातवा सबसे प्रदूषित शहर.
हम सभी जानते है की पेड़ हमारे सबसे अछे दोस्त होते है, हमारा मानवीय जीवन बहुत हद तक पेड़ो पर निर्भर रहेता है, क्योकि वे हमें ऑक्सीजन देते है, और ऑक्सीजन के बिना इस धरती पर जीवन असंभव है, चाहे वो मानव का हो, पशु का हो या जानवर का.
आज हमारा रायपुर शहर समस्याओं से घिरा हुवा है, इन समस्या में सबसे बड़ी समश्या है हमारा प्रकृति के बिच बिगड़ता हुवा संतुलन, लगातार पेड़ो को काटते रहने से मानव सभ्यता को खतरा पैदा हो रहा है, और हमारे शहर के मौसम में काफी परिवर्तन आ गया है. अब हमें भयानक स्थिति का सामना करने के लिए वृक्षारोपण के अभियान को लगातार चलाने की आवश्यकता है.
यदि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करना चाहते है तो हमें ना केवल अधिक से अधिक वक्ष लगाने चाहिए बल्कि उनका पालन, पोषण और रक्षण भी करना चाहिए। आज जो थोड़ी सी हरियाली है, वो हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद है, अब हमारी बारी उनके काम को आगे बढ़ाने की,
हमने बढ़ाया है कदम, दोस्तों हम लेकर आये है, हमारा अगला प्रोजेक्ट जिसका थीम है “वृक्षारोपण’ ‘Plantation’ ‘Forest”
हमारे शहर में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुवे लोग जब अपना घर या निवेश के लिए जगह तलासते है, तो सोच में पड़ जाते है की, हम हमारे परिवार और आने वाली पीढ़ी को किस तरह से स्वच्छ माहौल दे पाएंगे,
लेकिन आप यहाँ अपने परिवार को प्राकृतिक वातावरण, पाकृतिक ख़ूबसूरती के साथ ही सुकून भरे जीवन का आनंद भी ले पाएंगे, यह आपके सपनो के अनुकूल है, और यहाँ आपके सारे सपने पुरे होंगे , यहाँ स्वच्छ वातावरण में आपका परिवार खुलकर सांस ले पायेगा,
हर जगह से बेहतर कनेक्टिविटी
लेक शोर सिटी आपको रायपुर और नया रायपुर के लिए आपको बहेतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है, लेक शोर सिटी N.H.-6, Baloda Bajar HighWay और Ring Road-3 से जुड़ा हुआ है ,
Claim this business today to update and control company information
Claim BusinessSign up to get our latest exclusive updates, deals, offers and promotions.
Please check your email for a confirmation email.
Only once you've confirmed your email will you be subscribed to our newsletter.